Tuesday, November 18, 2008

परिचय Introduction

जीवनऊर्जा के ब्लॉग से आप परिचित है, जिसपर हमारे टीम के कुछ सदस्य ब्लॉगिंग के जरिये आपके जीवन को ऊर्जामय बनाये रखने के लिये हमेशा आपकी सेवा मे उपस्थित रहते हैं। जीवन ऊर्जा सिर्फ एक ब्लॉग नही है बल्कि यह एक प्रयास है हमारे जीवन को ऊर्जामय बनाये रखने के लिये उपस्थित नायाब सेवाओ को एक जुट करने हेतु। इसकी शुरूआत सन २००२ मे हुई थी जिसका नाम पड़ा AVGROUP. AVGROUP ने बालपन अवस्था मे ही कई लोगो को अपने साथ जोड़ लिया था। हमारा उद्देश्य था जिन्दगी को सफल, आसान और ऊर्जामय बनाना, और साथ मे प्राकृतिक चिकित्सकों, ज्योतिषियों, ऊर्जा चिकित्सकों एवम अन्य ज्ञात-अज्ञात विषयो पर काम कर रहे लोगो को एक साथ करना।
क्योंकि हमने यही पाया कि जब तक एकता उत्पन्न नही होगी, विकास असम्भव है। जब भी हम निजीकरण या विकेन्द्रीकरण का रूख अख्तियार करेंगे हम टूट जायेंगे, अगर विकास हमार लक्ष्य है तो कदम से कदम मिलाकर चलना आना ही होगा इस प्रकार हमने तब पहला कदम रखा विकास की तरफ।
AVGROUP को आम जनता का भरपूर प्यार मिला और यह फैलता गया, कोलकता, बलिया, बिहार, मऊ एवम अन्य इलाको मे, ऑनलाईन भी इसकी पकड़ दिनो रात बढ़ती गई। कुछ दिनो पश्चात आपकी गरिमा "डॉ गरिमा तिवारी" बनने हेतु व्यस्त हो गयीं और यह ग्रुप बालपन अवस्था मे ही रह गया। लगभग दो साल बाद हम फिर से सक्रिय हुए और एक बार फिर हमारी सेवायें, कार्य क्षेत्र बढ़ता गया। यहाँ जब रंजना जी से मुलाकात हुई तो उन्होने बताया की उनका उद्देश्य भी वही है जो हमारा है, उनके सुझाव पर हमने अपने साथ एक और नाम जोड़ लिया "जीवनऊर्जा", और तब उनके साथ ब्लॉग की दुनिया मे भी आ गये। सफलता की कोई सीमा नही होती है, अगर यह सीमीत हो जये तो पतन निश्चित हो जाता है। पतन को रोकने और विकास करते रहने के लिये जरूरी है, कि हम प्रतिदिन कुछ अच्छा करें, कितना अच्छा करें इसकी कोई नापतौल ना करके, बस कुछ नया और अच्छा करने की हिम्मत और लगन के साथ आगे बढ़ते जायें। हम भी इसी नियम को अपनाते हुई आगे बढ़ते जा रहे हैं और बढ़ते जायेंगे। जैसा कि हमने बताया कि हमारा उद्देश्य है आपके जीवन को ऊर्जान्वित बनाना इस चरण मे हम एक और नयी पहल करने जा रहे हैं, हम सिर्फ चिकित्सा के क्षेत्र मे ही नही बल्कि इसके कुछ आगे बढ़ने कि कोशिश मे हैं। कोशिश जो इस सोच के साथ की जरूर रंग लायेगी। कोशिश इसलिये की आज समाज को इसकी जरूरत है। कोशिश इसलिये की विकास सिर्फ एक तरफा नही बल्कि बहु-आयामी भी होता है। हमे विश्वास है कि आप हमारे पहल से लाभान्वित होंगे। आखिर शुरूआत ही सफलता की प्रथम कड़ी होती है।


You all are quite familiar with Blog jeevanurja. Some of our members are always present there to make your life energized through bloging. Let us tell you that it is not just a Blog but it's an effort to combine unique ideas to make your life energized and hassle-free. It was launched in year 2002 with the name of AVGROUP. .In the childhood only AVGROUP was able to maintain a good circle.Our motto was to bring success and loads of positive energy in life. Not only this we also worked to create a good community of naturopathic, astrologers, energy healers and other known as well as unknown healing techniques. Because we found that development is impossible without unity. If we need development there ought to be merger, decentralization can break the power and we may fall in deep unsuccess. So, We took our step in this way for success.Very soon AVGROUP get lots of love from everywhere, it spread out in Kolkata, Ballia Bihar, Mau as well as other places also. It is also spreading "online" as well as offline. So it was a good and effortfull start. After some time your Garima became busy to be "Dr. Garima Tiwari". Thus it was left in the mode of childhood for sometime. After two years we become active again and once again our services and henceforth the work area grew. When we met with Ranjana ji online we came to knew that her ambition is same as like AVGROUP.To our amazement she suggested a name jeevanurja and we liked that and with the help and guidance of her we started this very blog named "jeevanurja". As we know that success doesn't have any limit. if we will create any limit its mean that we had created a line for falling also. So to prevent from fall it's essential to keep the development, without thinking how much you have done, we have to go ahead with something new and better with diligence. So, we are also adopting the same rule for us, and we will keep our work with new ideas and energy. As we said, our motto is to keep your life energized. For this we are moving with a new initiative idea. We do not want keep close ourself with healing only, we are going forward in an other subject too. We are assure that this step will bring new colors in our life. We are quite assure that this will help our society in a good way. Because we believe that success doesn't have any limit dimension it a multi-dimensional program.

We are sure you will make a better tomorrow with our first step, after all "First step is the key of Success".

जीवनऊर्जा ©Template Blogger Green by Dicas Blogger.

TOPO